खानपुर विधायक उमेश कुमार का विधानसभा से लोकसभा का सफर तय करने का सपना चकनाचूर
खानपुर विधायक उमेश कुमार का विधानसभा से लोकसभा का सफर तय करने का सपना भी चकनाचूर हो गया। विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के तौर पर जीतने वाले उमेश कुमार लोकसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर ही रहे। विधायक से सांसद के तौर प्रमोशन पाने के चक्कर में उनकी पोजिशन भी खराब हुई।
उमेश ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 38,767 (34.18 प्रतिशत वोट शेयर) के साथ बसपा के रविंद्र पनियाला को मात भी दी थी। पहले ही कार्यकाल में जनता के बीच लोकप्रिय हुए उमेश कुमार ने इस बार लोकसभा से भी बतौर निर्दलीय अपनी ताल ठोक दी, लेकिन इस बार वह कामयाब ही नहीं हो पाए। हरिद्वार लोकसभा के परिणाम आए तो लेकिन उमेश कुमार तीसरे स्थान पर ही रहे।
हालांकि, उनके वोट बसपा प्रत्याशी से ज्यादा ही रहे, जबकि बसपा की हरिद्वार लोकसभा में 2 विधानसभा सीटें हैं। उमेश कुमार ने चुनाव तो लड़ा, लेकिन साख नहीं बना पाए। बताया जा रहा कि खानपुर और आसपास की कुछ विधानसभा में उमेश कुमार को वोट मिले, लेकिन हरिद्वार लोकसभा की सभी 14 विधानसभाओं में अपना इकबाल बुलंद करने से चूक भी गए।