केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टिहरी बांध का किया निरीक्षण

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टिहरी बांध का निरीक्षण किया। मनोहर लाल खट्टर ने निर्माणाधीन पीएसपी (पम्प स्टोरेज प्लांट) परियोजना की प्रगति भी पूछी। कहा कि राष्ट्र को उर्जा व जल, सिंचाई के क्षेत्र में देश के लिए टिहरी बांध का महत्वपूर्ण योगदान भी है।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएसपी बनने से टिहरी बांध अपनी सम्पूर्ण क्षमता 2400 मेगावाट विधुत उत्पाद भी शुरू कर देगा। टीएचडीसी ने सीएमडी आरके विश्नोई, निदेशक (तकनीक) भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह और अधिशासी निदेशक टिहरी परियोजना एलपी जोशी ने बताया कि पीएसपी प्रोजेक्ट के सिविल कार्य लगभग पूरे ही हो गए हैं।

 

परियोजना की पहली 2 यूनिट (250*2=500 मेगावाट) की कमीशनिंग अगस्त महीने में होने की संभावना है। 1000 मेगावाट की पीएसपी परियोजना देश के पहली परियोजना भी है जो पानी को रिवर्स कर विद्युत भी उत्पादन करेगी।

Error: Response status is not success.