उत्तराखंड: मंगलौर और बदरीनाथ सीटों पर कांग्रेस की जीत के बाद मनाया जश्न

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज शनिवार इन दोनों सीटों के परिणाम आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की।

 

मंगलौर सीट पर रिकाउंटिंग की चर्चा सामने आई है, जिस पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे में बताया कि मंगलौर में काउंटिंग पूरी हो गई है। दूसरे प्रत्याशी की ओर से रि काउंटिंग की एप्लीकेशन आई है। अब वहां के आरओ को इस पर फैसला लेना है कि रि काउंटिंग होगी या नहीं।

 

मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 2065 वोट से आगे निकल कर जीत हासिल की है|
नौ राउंड की मतगणना के बाद बदरीनाथ सीट कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है।