उत्तराखंड में मौसम का कहर: आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ा हुआ ही रहने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों—देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी व हरिद्वार में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों के चुनिंदा इलाकों में आज तेज दौर की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।

तेज हवाएं और ओलावृष्टि का खतरा

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी प्रबल आसार भी हैं।

अन्य जिलों में येलो अलर्ट

राज्य के शेष 5 जिलों में भी बारिश व हवाओं को लेकर येलो अलर्ट प्रभावी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला ही रहेगा।

6 और 7 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण आगामी दिनों में बारिश तेज ही रहेगी। खासतौर पर 6 व 7 अक्तूबर को अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।

लोगों व प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, ताकि बारिश, बर्फबारी व तेज हवाओं से होने वाले संभावित जोखिमों का सामना किया जा सके।