रामनगर में बच्चों के झगड़े से भड़की हिंसा: युवक पर तमंचे से हमला, गंभीर घायल
रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में मंगलवार शाम बच्चों के खेल-खेल में शुरू हुआ मामूली विवाद एक बड़ी घटना में ही बदल गया। ग्राम टांडा मल्लू क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद उनके परिजनों के बीच तनातनी बढ़ी और मामला पलभर में हिंसक भी हो गया। इस दौरान एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया।
गाड़ी पर गेंद लगने से शुरू हुआ विवाद
घायल मोहम्मद इरफान के अनुसार, मोहल्ले के बच्चे गली में खेल रहे थे तभी गेंद उनकी खड़ी गाड़ी से ही टकरा गई। उन्होंने बच्चों को सिर्फ इतना कहा कि घर चले जाएं, लेकिन इसी बीच गांव के पूर्व प्रधान सब्बार का भतीजा अनस वहां पहुंच भी गया। आरोप है कि अनस ने बिना किसी बात के विवाद बढ़ाना भी शुरू कर दिया।
हमलावर ने तमंचे से फायर करने की कोशिश की
इरफान का कहना है कि अनस ने अचानक तमंचा निकालकर उन पर फायर करने की कोशिश भी की। संयोग से गोली नहीं चली और बड़ी घटना भी टल गई। लेकिन इसके बाद अनस ने तमंचे की बट से इरफान के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर वही गिर पड़े।
अस्पताल में उपचार जारी, हालत स्थिर
परिजनों व ग्रामीणों ने घायल को तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज भी जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट है, हालांकि अब स्थिति स्थिर भी है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची व घायल का बयान दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी अनस की तलाश भी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी छोटे-मोटे विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस तरह की हिंसक वारदात ने सभी को हैरान भी कर दिया। लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है। पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और मामले की जांच भी जारी है।