विनेश फौगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, हरियाणा सीएम ने की यह घोषणा
हरियाणा की पहलवान विनेश फौगाट ने ओलंपिक से बाहर होने के बाद कुश्ती को अलविदा कह दिया है। उनके इस फैसले से पूरे देश व प्रदेश के खेल प्रेमियों में मायूसी जैसा माहौल बन गया है। वहीं हरियाणा सरकार ने कहा है कि विनेश हमारे लिए एक चैंपियन है। इसलिए हरियाणा लौटने पर उनका स्वागत एक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह होगा।
सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन वह हम सबके लिए एक चैंपियन है।
वहीं, हमारी सरकार ने यह फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा । साथ हि हरियाणा सरकार ने कहा हि ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वह सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। अगर कभी भी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।