विनेश फोगाट को ओलिंपिक से किया गया डिसक्वालीफिकेशन, हरियाणा के लोगों को लगा बड़ा झटका, राजनीति का लगाया आरोप

पहलवान विनेश फोगाट के ओलिंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई होने पर हरियाणा के लोगों को बड़ा झटका लगा हैं। विनेश फोगाट न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं।

जानकारी के मुताबिक विनेश फोगाट गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले से पहले 50 किलो वजन को कामयाबी से नहीं रख सकीं। वहीं, इस फैसले के आने के बाद हर कोई विरोध जता रहा है। विनेश के गोल्ड की दौड़ से बाहर होने की सूचना मिलते ही लोगों को बड़ा झटका लगा, व किसी ने इसकी उम्मीद नही की थी कि विनेश के साथ ऐसा होगा।

वहीं, विनेश के ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने के बाद ससुर राजपाल राठी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें जैसे ही यह सूचना मिली दिल बैठ गया। आंखों में पानी आ गया इतना दुख है कि किसी को बयान नहीं कर पा रहे है। विनेश के साथ राजनीति की जा रही है। कुछ लोग शुरुआत से ही उसके पीछे लगे हुए है कि कैसे उसको हराया जाए।

बता दें कि विनेश को मैट में नहीं हरा पाए तो राजनीति करके विनेश को नीचे लाने की कोशिश कर रहे है। साथ हि उन्होंने कहा कि अगर वजन 100 ग्राम ज्यादा था तो 10 मिनट का समय देते वह अपने बाल कटवा देती, 100 ग्राम तो वहां कम हो जाता। लेकिन नहीं यह षड्यंत्र के माध्यम से किया जा रहा है। बेटी ने जिंदगी भर इस पल के लिए मेहनत की व उसको इस गंदे तरीके से साजिश कर बाहर किया जा रहा है।

बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट के ओलिंपिक मुकाबले से अयोग्य घोषित होने पर उनके चाचा महावीर फोगट ने भी कहा कि मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी। साथ हि यह भी कहा कि नियम तो हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम ज्यादा वजन का है तो उसे खेलने की अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि निराश न हों, एक दिन वो जरूर मेडल लाएगी। मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा।

विनेश आप भारत का गौरव हैं आप हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं आपने अपनी शानदार खेल प्रतिभा से ओलंपिक में भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है। आज का फैसला हर भारतीय के लिए बेहद ही दु:खद है हरियाणा समेत पूरा भारत आपके साथ खड़ा है।आपने सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया है।हमें अपनी बेटी पर पूर्ण विश्वास है कि आप हर बाधाओं को पार कर हमेशा भारत का मान बढ़ाती रहेंगी।