लक्सर-रुड़की मार्ग पर जल्द दौड़ेंगे वाहन बिना रुकावट, बहादरपुर में आरओबी निर्माण अंतिम चरण में

हरिद्वार। लक्सर से रुड़की के बीच सफर करने वालों के लिए एक राहत की खबर है। लंबे समय से बहुप्रतीक्षित बहादरपुर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ROB बनते ही इस मार्ग पर घंटों लगने वाला सफर अब मिनटों में तय भी किया जा सकेगा।

हर रोज़ लगते हैं जाम, श्रद्धालुओं को होती है दिक्कत

लक्सर-रुड़की मार्ग से हर दिन हज़ारों वाहन गुजरते हैं। कुंभ, अर्द्धकुंभ, कांवड़ यात्रा व अन्य धार्मिक अवसरों पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी इसी मार्ग से डायवर्ट भी किए जाते हैं। लक्सर से रुड़की के बीच 3 रेलवे क्रॉसिंग मौजूद हैं, जिनमें से डोसनी फाटक पर ROB पहले ही बन चुका है। अब बारी है ढंढेरा व बहादरपुर क्रॉसिंग की, जहां अक्सर लंबा इंतजार और भारी जाम लग जाता है।

बहादरपुर आरओबी की मंजूरी के करीब

बहादरपुर क्रॉसिंग पर ROB निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे भी बढ़ रही है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ROB के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर शासन को भी भेज दी है। रेलवे पहले ही इस परियोजना को लेकर अपनी सहमति भी दे चुका है। जैसे ही शासन से मंजूरी मिलती है, टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

“स्वीकृति मिलते ही टेंडर जारी किए जाएंगे। सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं।”
अनिल कुमार सैनी, एई, लोनिवि, लक्सर डिवीजन

सिर्फ 15-20 मिनट में पूरा होगा सफर

लक्सर से रुड़की की कुल दूरी करीब 22 किलोमीटर है। अभी इस दूरी को पार करने में जाम या क्रॉसिंग बंद होने के कारण 1 से 1.5 घंटे का समय लग जाता है। ROB के बनने के बाद यह सफर मात्र 15 से 20 मिनट में पूरा भी किया जा सकेगा।

44 करोड़ की लागत, 800 मीटर लंबा होगा पुल

प्रस्तावित ओवरब्रिज की लंबाई 800 मीटर व चौड़ाई 10.5 मीटर होगी। दोनों ओर 500-500 मीटर की एप्रोच रोड बनाई भी जाएगी। रेलवे लाइन के ऊपर 37 मीटर लंबा सेक्शन होगा। पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए पुल के किनारे फुटपाथ और सीढ़ियां भी बनाई जाएंगी। इस पूरी परियोजना पर करीब 44 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान भी है।

लक्सर-रुड़की मार्ग के यात्रियों के लिए यह ROB किसी वरदान से कम भी नहीं होगा। जहां अब तक रोज़ाना जाम और देरी आम थी, वहीं अब जल्द ही इस मार्ग पर सुरक्षित, तेज़ व निर्बाध यात्रा की शुरुआत भी होने जा रही है।