देहरादून पहुंची वायु वीर कार रैली, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शहीदों को अर्पित किए पुष्प

वायु वीर कार रैली के सदस्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए। भारतीय वायु सेना और उत्तराखंड युद्ध स्मारक की संयुक्त कार रैली सियाचिन, लेह, श्रीनगर होते हुए बीते सोमवार को दून पहुंची थी।

 

इस दौरान रैली कमांडर विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट, ग्रुप कैप्टन विनय अग्निहोत्री, पर्वतारोही एवरेस्ट विजेता कर्नल अश्विनी पवार, मेजर स्वाति सहित तीस वायुवीरों को सम्मानित किया गया था। बता दें कि भारतीय वायुसेना उत्तरा्खंड युद्ध स्मारक के साथ कार रैली आयोजित कर रही है। जिसकी आगामी एक अक्टूबर को नई दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक से शुरुआत हुई थी।

 

रैली का नेतृत्व दून निवासी विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट कर रहे हैं। रैली का ‘वार रूम’ नियंत्रण दिल्ली में वायुसेना साहसिक निदेशालय के प्रमुख उत्तराखंड निवासी ग्रुप कैप्टन नमित रावत कर रहे हैं।

 

उत्तराखंड युद्ध स्मारक के संस्थापक व पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने बताया कि वायुसेना -उत्तराखंड युद्ध स्मारक रैली सात हज़ार किमी की यात्रा करेगी।

17 पड़ावों और समस्त हिमालयी क्षेत्र से गुजरते हुए चीन-तिब्बत के समक्ष व तिब्बतियों के सबसे बड़े बौद्ध मठ तवांग में पूर्ण होगी। इसी कड़ी में चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पर कार्यक्रम यह कार्यक्रम हुआ।