उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक रिकॉर्ड डिजिटल करने की डेडलाइन, 2021–24 के दस्तावेज डिजिलॉकर पर अपलोड होंगे

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सभी राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों को छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिलॉकर, नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (NAD) व अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने रिकॉर्ड डिजिटलीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर 2025 भी कर दी है।

निर्देशों के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2021 से 2024 तक के सभी प्रमाणपत्र, क्रेडिट रिकॉर्ड व अपार आईडी से जुड़ा डेटा अनिवार्य रूप से अपलोड भी किया जाएगा, ताकि छात्रों को दस्तावेज किसी भी समय ऑनलाइन उपलब्ध भी हो सकें।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा में डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता भी दे रही है, जिससे पारदर्शिता व सुगमता बढ़ेगी।

रिकॉर्ड अपलोडिंग की प्रगति की समीक्षा के लिए 19 नवंबर 2025 को दून विश्वविद्यालय में कार्यशाला आयोजित भी की जाएगी, जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के परीक्षा नियंत्रक व नोडल अधिकारी भी शामिल होंगे।