उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, “ऑपरेशन प्रहार” के तहत महाराष्ट्र से एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर थाना कुमाऊं इकाई ने “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए निवेश पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर एक पीड़ित से करीब 81.45 लाख रुपये की ठगी भी की। जांच में पाया गया कि धोखाधड़ी के लिए फर्जी एप का उपयोग कर निवेश पर नकली लाभ दिखाया जाता था।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर संचालित हो रहे अभियान में एसटीएफ की टीम ने महाराष्ट्र के नागपुर से आरोपी वैभव मनोज गाडगे को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी बैंक खातों व व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए ठगी का नेटवर्क भी चला रहा था।

अब तक आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों – आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश व राजस्थान – में 8 साइबर फ्रॉड केस दर्ज हो चुके हैं। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी के खातों से करोड़ों रुपये का लेन-देन भी हुआ है।

एसटीएफ प्रमुख नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान निवेश ऑफर या सोशल मीडिया लालच से बचें और ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर करें।

पुलिस टीम में शामिल रहे: उप निरीक्षक दीपक सती, एएसआई सतेंद्र गंगोला, हेड कांस्टेबल सोनू पांडे और दीपक जोशी।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें – ऑनलाइन ठगों से बचें।