उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी सिम कार्ड गिरोह का किया पर्दाफाश

उत्तराखंड एसटीएफ में साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देने वाले फर्जी सिम कार्ड गिरोह का खुलासा किया है। जिसके पास से 2 हजार सिम बरामद हुई है। 20 हजार सिम कार्ड विदेश भेजे जा चुके हैं। सरकारी योजनाओं के नाम पर गिरोह सिम कार्ड को एक्टिवेट करता था। जिसके जरिए तरह-तरह की साइबर की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।

 

वहीं, आई जी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरने का कहना है कि पूरे मामले में देश भर में 35 FIR दर्ज कराई गई है उत्तराखंड में भी दो FIR दर्ज हो चुकी है थाईलैंड मलेशिया कंबोडिया चीन के साथ अन्य देशों में बैठे साइबर क्रिमिनल इन्हीं सिम कार्ड के जरिए घटनाओं को अंजाम देते थे