आईसीजेएस 2.0 रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस अव्वल

देहरादून: इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम यानी आईसीजेएस 2.0 की मासिक रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस ने देश में पहला स्थान भी हासिल किया है। उत्तराखंड पुलिस ने इस रैंकिंग में हरियाणा पुलिस को पीछे ही छोड़ा है।

यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता व आईजी कानून व्यवस्था सुनील कुमार मीणा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल पुलिसिंग व न्याय प्रणाली के आधुनिकीकरण में उत्तराखंड पुलिस अग्रणी भूमिका निभा रही है। एनसीआरबी की प्रगति रिपोर्ट में उत्तराखंड को 93.46 अंक भी मिले हैं।

आईजी मीणा ने बताया कि आईसीजेएस 2.0 के तहत पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, जेल व फोरेंसिक से जुड़े डाटा को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा भी जा रहा है, जिसे उत्तराखंड ने सफलतापूर्वक भी लागू किया है।

इस दौरान प्रयागराज महाकुंभ में सराहनीय सेवा देने वाली उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम को सम्मानित भी किया गया। एसडीआरएफ के 112 सदस्यीय दल ने कई रेस्क्यू व राहत कार्य किए, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने टीम को मेडल भी प्रदान किए।