उत्तराखंड: आयोग जुटा जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में, हाईकोर्ट का निर्देश — आरक्षण अंतिम होते ही न्यूनतम समय में कराएं चुनाव
पंचायत चुनाव के बाद अब अगला पड़ाव: जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुखों के चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग
देहरादून | उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने अगली चुनावी प्रक्रिया की तैयारी भी तेज कर दी है। अब बारी है जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव की।
निर्वाचन आयोग को हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद न्यूनतम समय में ये चुनाव संपन्न भी कराने हैं, ताकि लोकतांत्रिक ढांचे को सुचारु रूप से आगे भी बढ़ाया जा सके।
आरक्षण प्रक्रिया के बाद जल्द होगा चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया जैसे ही अंतिम रूप ले लेगी, आयोग तुरंत चुनाव की घोषणा भी करेगा। शासन स्तर से अंतिम आरक्षण सूची जारी होते ही चुनावी कार्यक्रम भी तय कर दिया जाएगा।
ग्राम पंचायतों के 30 हजार पद अब भी खाली
चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई स्थानों पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व अन्य पदों पर उम्मीदवार न मिलने या तकनीकी कारणों से मतदान न हो पाने की वजह से 30,000 से अधिक पद रिक्त ही रह गए हैं।
आयोग अब इन रिक्त पदों पर पुनर्मतदान कराने की तैयारी भी कर रहा है और इसके लिए सभी जिलों से रिक्त पदों की सूचना भी मांगी गई है, ताकि आवश्यक प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सके।