UPCL : प्रदेश में सर्दियों की आहट के साथ ही बिजली की मांग फिर बढ़ने लगी है ।

उत्तराखंड प्रदेश में सर्दियों की आहट के साथ ही बिजली की मांग फिर बढ़ने लगी है । बिजली की मांग के सापेक्ष कम उपलब्धता होने के चलते यूपीसीएल (UPCL) ने कटौती शुरू कर दी है ।  यूपीसीएल बाजार से रोजाना 60 से 70 लाख यूनिट बिजली खरीद रहा है ।

इस अक्तूबर महीने की शुरुआत में केंद्र से गैर आवंटित कोटे की अतिरिक्त बिजली मिलने के बावजूद भी उत्तराखंड प्रदेश में बिजली किल्लत बढ़ने लगी है । इस वर्ष पिछले 3 दिन से लगातार 4.4 करोड़ यूनिट से ऊपर बिजली की मांग पहुची, जिसके सापेक्ष केंद्र व राज्य से केवल 3.6 करोड़ यूनिट तक बिजली ही उपलब्ध हो पाई है ।

यूपीसीएल निगम रोजाना बाजार से बिजली खरीदने के बावजूद कटौती को मजबूर है । बीते मंगलवार को जहां रुड़की, काशीपुर व हल्द्वानी में करीब एक-एक घंटे कटौती गई थी तो वही ऊधमसिंह नगर में करीब दो घंटे, स्टील फर्नेश उद्योगों में करीब दो घंटे की कटौती गई थी।

बीते बुधवार को भी ग्रामीण इलाकों में 2 से 3 घंटे की कटौती की गई । वहीं छोटे शहरों में भी करीब 50 मिनट की कटौती की गई । यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, बाजार से लगातार बिजली की मांग पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है ।