मोरी के खन्ना गांव में आग से दो मकान जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं
उत्तरकाशी | हादसा
उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड अंतर्गत खन्ना गांव में आग लगने से दो आवासीय मकान जलकर ही खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक को अवगत भी कराया गया।
आग की चपेट में ग्रामीण नंदूलाल व वीरेंद्र सिंह के मकान आए हैं। आग से दोनों घरों को भारी नुकसान भी पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि की सूचना भी नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार मोरी राजस्व टीम के साथ मौके के लिए रवाना भी हो गए हैं। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है और आवश्यक राहत व सहायता की कार्रवाई की जाएगी।