टिहरी जिले में ट्रक दुर्घटना, 3 लोग घायल, एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जानें
टिहरी जिले के बनकोट के पास आज बुधवार को एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिससे 3 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सुबह सूचना मिली कि चंबा-कंडीसौर मार्ग पर बनकोट गांव के पास एक ट्रक लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। हादसे में 3 लोग सवार थे, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ टीम की मदद मांगी गई।
एसडीआरएफ की टीम, जो पोस्ट कोटी कॉलोनी से अपर उपनिरीक्षक दीपक मेहता के नेतृत्व में रवाना हुई, ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ और जिला पुलिस की टीम ने कठिन परिस्थिति में काम करते हुए 3 घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
स्ट्रेचर की मदद से घायलों को मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
घायल व्यक्तियों के नाम और विवरण:
- विजय बिष्ट (20), पुत्र सुरेश सिंह, निवासी झड़ीपानी, चंबा, टिहरी।
- विनोद (30), निवासी वनचौरा।
- श्रीमती संतोष (34), पत्नी शिवम धानी, निवासी खड़की, सुनहरा, सरस्वती बिहार।
हादसे में घायलों को जल्द से जल्द इलाज उपलब्ध कराने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा भी किया।