धाम की दूसरे चरण की यात्रा शुरु, 17 लाख के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या
केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की तीर्थयात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रतिदिन 10 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। अभी तक 17 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
बीते अगस्त माह में बारिश न थमने से जिला प्रशासन को कुछ दिनों के लिए तीर्थयात्रा भी रोकनी पड़ी। अब मौसम सामान्य हो गया है। जिससे केदारनाथ की दूसरे चरण की तीर्थयात्रा भी रफ्तार पकड़ने लगी है।
अभी तक 1712613 तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। बरसात के बाद केदारनाथ के समीप की पहाड़ियों की तलहटी में हरी बुग्याली घास उग जाती है। तीर्थयात्री प्राकृतिक सौंदर्य का मजा भी ले रहे हैं।