
दीपावली पर 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेगा स्वास्थ्य सिस्टम — मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी अस्पताल तैयार
देहरादून। दीपावली पर्व के मद्देनज़र प्रदेश सरकार ने राज्यभर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चौबीसों घंटे अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश भी जारी किए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को पत्र जारी कर सरकारी अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक आपातकालीन सेवाओं को पूर्ण रूप से सक्रिय रखने को भी कहा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि “पर्वों की खुशियां तभी सार्थक हैं, जब हर नागरिक सुरक्षित व स्वस्थ हो।”
इसी के तहत आगजनी, पटाखों से होने वाली चोटें, सड़क हादसे या अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए सभी अस्पतालों, एंबुलेंस सेवाओं व इमरजेंसी यूनिट्स को अलर्ट पर रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
- डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष ड्यूटी तय
- 108 एंबुलेंस सेवा, जिला नियंत्रण कक्ष व इमरजेंसी वार्ड लगातार निगरानी में
- ब्लड बैंक और बर्न यूनिट पूरी क्षमता के साथ कार्यरत
- आवश्यक दवाओं व उपकरणों का स्टॉक तैयार
- भीड़ वाले इलाकों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन व बाजारों में मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि “त्योहारों के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलों को 24×7 सतर्क भी रहना होगा।”