हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग सुधार को केंद्र से मिली बड़ी मंजूरी, 720 करोड़ की स्वीकृति

हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरे पड़े सुधार कार्यों को लेकर केंद्र सरकार से प्रदेश को बड़ी राहत भी मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने राजमार्ग के सुधारीकरण के लिए 720.67 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत कर दी है। यह परियोजना अगले ढाई वर्षों में पूरी होने की उम्मीद भी है।

राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में प्रश्न संख्या 324 के तहत एनएच-7 और एनएच-34 के लाल टप्पर व मोतीचूर क्षेत्रों में अधूरे कार्यों को लेकर जानकारी भी मांगी थी। लंबे समय से हरिद्वार–देहरादून व हरिद्वार–ऋषिकेश मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को अधूरे काम के कारण जाम और दुर्घटनाओं की संभावनाओं जैसी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा था। इसी समस्या को गंभीरता से उठाते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने इसे सदन में भी रखा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी की ओर से दिए गए जवाब में बताया गया कि एनएच-7 के देहरादून–लाल टप्पर–नेपाली फार्म खंड व एनएच-34 के नेपाली फार्म–मोतीचूर खंड के सुधारीकरण का कार्य आवंटित भी कर दिया गया है। 18 नवंबर को इस परियोजना के लिए संविदा करार पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं।

केंद्र ने परियोजना के क्रियान्वयन के लिए कुल 720.67 करोड़ की राशि मंजूर की है और निर्माण अवधि की समयसीमा 2.5 वर्ष निर्धारित भी की है। यह मंजूरी प्रदेश में सड़क सुरक्षा व सुगम यातायात के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।