18 नवंबर को बंद होंगे भगवान मद्महेश्वर के कपाट, डोली पहुंचेगी ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आगामी 18 नवंबर को विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शीतकाल के लिए बंद भी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही भगवान मद्महेश्वर की चल उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए प्रस्थान भी करेगी।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी ने जानकारी दी कि कपाट बंद होने के बाद डोली उसी दिन ग्राम गौंडार में रात्रि विश्राम भी करेगी। इसके बाद 19 नवंबर को रांसी गांव स्थित राकेश्वरी मंदिर, व 20 नवंबर को गिरीया गांव में रात्रि विश्राम के बाद 21 नवंबर को दोपहर 2 बजे ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पहुंचेगी।

गौरतलब है कि हर वर्ष शीतकाल की शुरुआत में पंचकेदारों के कपाट बंद भी किए जाते हैं और भगवान की डोलियां ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान भी की जाती हैं, जहां अगले 6 महीनों तक उनकी पूजा-अर्चना की जाती है।