वीकेंड पर दून–ऋषिकेश हाईवे ठप, लच्छीवाला से घंटाघर तक दिनभर भीषण जाम

देहरादून: वीकेंड पर देहरादून से ऋषिकेश तक भीषण जाम ने लोगों व पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ा दीं। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सुबह से लेकर देर शाम तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें भी लगी रहीं, जिससे वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़े और यात्रियों को घंटों जाम में फंसे भी रहना पड़ा। ऋषिकेश में पर्वतीय क्षेत्रों से दिल्ली-हरियाणा लौट रहे पर्यटकों का दबाव पूरे दिन हाईवे पर ही बना रहा।

दून शहर में भी सुबह से ही ट्रैफिक अव्यवस्थित भी रहा। प्रशासन सड़कों और फुटपाथ पर फैले बाजार को हटाने में नाकाम ही रहा, जिससे जाम की स्थिति लगातार ही बनी रही। रविवार को आमतौर पर सड़कों पर थोड़ी राहत रहती है, लेकिन इस बार रेंजर्स ग्राउंड में लगे मेले व आसपास की अवैध दुकानों ने हालात और बिगाड़ दिए।

लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, चकराता रोड, राजपुर रोड, मसूरी मार्ग सहित कई प्रमुख स्थानों पर पूरे दिन जाम ही लगा रहा। परेड ग्राउंड के आसपास तो स्थिति इतनी खराब रही कि 2 मिनट का सफर तय करने में आधे घंटे से ज्यादा का समय भी लगा। बड़े वाहनों से लेकर दोपहिया तक जाम में फंसे रहे और निकलने तक की जगह ही नहीं बची।

वहीं, कांग्रेस के एक कार्यक्रम के चलते राजपुर रोड व अन्य कई मार्गों पर भी जाम की समस्या गंभीर बनी रही। ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन के प्रयासों के बावजूद पूरे दिन लोगों को भारी परेशानी भी झेलनी पड़ी।