कुमारी शैलजा के देहरादून पहुंचते ही कांग्रेस कार्यालय में दिखी चहल-पहल

कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के देहरादून पहुंचते ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चहल-पहल भी देखने को मिली। लंबे समय बाद कांग्रेस भवन में हर स्तर के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी भी नजर आई। कार्यकर्ताओं ने आगामी समय की रणनीतियों व संगठन को मजबूत करने को लेकर विचार-विमर्श भी किया।

हालांकि यह सक्रियता कुछ घंटों तक ही सीमित रही और प्रदेश प्रभारी के रवाना होते ही कांग्रेस कार्यालय में फिर से सन्नाटा ही पसर गया। आमतौर पर यहां गिने-चुने कार्यकर्ता ही दिखाई देते हैं और हाल के दिनों में केवल अंकिता हत्याकांड को लेकर सीमित बैठकें ही हुई थीं।

कुमारी शैलजा की इस यात्रा को 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी से जोड़कर देखा भी जा रहा है। बैठक के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावी तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाने का भरोसा जताया और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उत्साह दिखाया।