फर्जी रजिस्ट्री केस में फरार ₹10,000 की इनामी महिला अभियुक्ता पुलिस की गिरफ्त में
हरियाणा के यमुनानगर से दून एसओजी की टीम ने की गिरफ्तारी
देहरादून: कोतवाली नगर क्षेत्र में फर्जी रजिस्ट्री के एक बड़े मामले में फरार चल रही ₹10,000 की इनामी महिला अभियुक्ता पूनम चौधरी को दून पुलिस ने यमुनानगर (हरियाणा) से गिरफ्तार भी कर लिया है। पूनम चौधरी पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक अन्य व्यक्ति की जमीन को अपने नाम गिफ्ट डीड के जरिए ही करवा लिया था।
पहले भी हो चुकी है तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले में पहले ही अभियुक्त स्वर्ण सिंह, अमित यादव व एडवोकेट कमल विरमानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान सामने आया कि मूल जमीन मालिक प्यारेलाल कॉल के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर पहले स्वर्ण सिंह के नाम पर रजिस्ट्री भी की गई और फिर गिफ्ट डीड के माध्यम से अमित यादव के नाम, व अंततः पूनम चौधरी के नाम कर दी गई।
न्यायालय में दाखिल किया गया था कब्जे का दावा
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अभियुक्तों ने एडवोकेट कमल विरमानी के माध्यम से देहरादून सिविल कोर्ट में जमीन पर कब्जे को लेकर दावा दाखिल भी किया था।
लगातार फरार थी पूनम चौधरी
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पूनम चौधरी लगातार ही फरार चल रही थी। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश भी दी, लेकिन वह हर बार बच निकलती थी। उसके फरार रहने के कारण एसएसपी देहरादून ने उस पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया था।
एसओजी ने हरियाणा से की गिरफ्तारी
एसओजी देहरादून ने सर्विलांस व लोकल इनपुट्स के जरिए पूनम चौधरी की लोकेशन ट्रेस की और अंततः उसे यमुनानगर (हरियाणा) के सेक्टर-17 से गिरफ्तार भी कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज भी दिया गया है।