चार दिन से लापता रोडवेज परिचालक, 12 साल के बेटे ने डिपो पहुंचकर पूछा – “अंकल! मेरे पापा कहां हैं?”
काशीपुर। रोडवेज डिपो में उस समय भावुक माहौल बन गया जब एक 12 वर्ष का बच्चा अधिकारियों के सामने पहुंचा और मासूमियत से पूछ बैठा – “अंकल! मेरे पापा कहां हैं, वो 4 दिन से घर नहीं आए हैं।” यह सुनकर डिपो अधिकारी सकते में ही आ गए। उन्होंने बच्चे को उसके पिता को खोजने का भरोसा भी दिलाया।
जानकारी के अनुसार, रम्पुरा निवासी 45 वर्षीय इंद्रराज राम रोडवेज डिपो में प्लेटिनियम एजेंसी के तहत परिचालक के पद पर कार्यरत भी हैं। वह हरिद्वार रूट की बसों में ड्यूटी भी करते थे, लेकिन पिछले एक माह से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। शुक्रवार दोपहर उनका 12 वर्षीय बेटा सूरज कुमार बस अड्डे पहुंचा व अधिकारियों से पिता की जानकारी मांगी।
सूरज ने बताया कि उसके पिता रोजाना ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकलते भी थे, लेकिन पिछले 4 दिन से घर नहीं लौटे हैं। पिता के गायब होने से उसकी मां सोस कलां व बहन चंद्रा कुमारी परेशान हैं। उन्होंने रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी ही नहीं मिली।
डिपो अधिकारियों के अनुसार, इंद्रराज राम को एक माह पहले बिना टिकट यात्रियों को सफर कराने के मामले में पकड़ा भी गया था और उस पर विभागीय कार्रवाई भी चल रही थी। तब से वह ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। अब उसके लापता होने की सूचना भी सामने आई है। अधिकारियों ने बच्चे को सलाह दी कि वह इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दे। – राजेंद्र कुमार आर्य, एआरएम, रोडवेज डिपो काशीपुर