क्रिसमस व नववर्ष को लेकर एसएसपी देहरादून ने की समीक्षा बैठक, सुरक्षा व यातायात पर सख्त निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर पुलिस मुख्यालय के निर्देशों व आगामी क्रिसमस और नववर्ष को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। सभी थाना प्रभारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग भी किया।

एसएसपी ने क्रिसमस व नववर्ष पर संभावित पर्यटक आवागमन को देखते हुए प्रभावी यातायात डायवर्जन प्लान तैयार करने, व्यापक चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। साथ ही मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व PIT NDPS एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई, अवैध संपत्ति जब्ती, अवैध अतिक्रमण हटाने व वांछित/फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश भी दिए।