SSP देहरादून ने पुलिस लाइन में अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारियों को दिलायी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ

मतदाता दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस द्वारा ली गयी स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की शपथ

“राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर आज दिनांकः 25/01/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस लाइन देहरादून में अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाकर देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने व स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी।

इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त कार्यालयो /थाना /चौकियों पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को भी मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ

हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।