स्मार्ट सिटी देहरादून: तीन प्रमुख चौराहों का कायाकल्प, लोक संस्कृति और राउंडअबाउट लाइटिंग से बढ़ेगी रौनक

देहरादून: कुठालगेट और साईं मंदिर तिराहे पर दिखेगी पारंपरिक लोक संस्कृति की झलक, 10 करोड़ से हो रहा सौंदर्यीकरण

देहरादून। राजधानी देहरादून से मसूरी आने वाले पर्यटकों को जल्द ही कुठालगेट व राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर तिराहे पर गढ़वाल-कुमाऊं की पारंपरिक लोक संस्कृति के अद्भुत नज़ारे भी देखने को मिलेंगे। जिला प्रशासन शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों का सौंदर्यीकरण लगभग पूरा ही कर चुका है।

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर 4 प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण व राउंडअबाउट निर्माण किया गया है। कुठालगेट और साईं मंदिर तिराहे पर 10 मीटर चौड़ी अतिरिक्त स्लिप रोड भी बनाई गई है, जिससे यातायात सुगम होगा। इन स्थलों को पारंपरिक पहाड़ी शैली में सजाया जा रहा है, साथ ही राज्य की महान विभूतियों और आंदोलनकारियों की मूर्तियां स्थापित भी की जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान डीएम बंसल ने संबंधित अधिकारियों को स्प्रिंग पोस्ट लगाने व शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। उनका कहना है कि अगले एक सप्ताह में यह काम पूरा भी हो जाएगा।

स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस प्रोजेक्ट में न केवल ट्रैफिक संचालन को सुरक्षित बनाया जा रहा है, बल्कि लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर व धार्मिक कला को भी संरक्षित भी किया जा रहा है। इससे देहरादून-मसूरी मार्ग पर सफर करने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग एक साथ सुगम यातायात और सांस्कृतिक सौंदर्य का अनुभव भी कर सकेंगे।