शांतिकुंज शताब्दी समारोह का शुभारंभ, बैरागी कैंप में वसुधा वंदन कार्यक्रम शुरू

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के शताब्दी समारोह की शुरुआत आज विधिवत रूप से भी हो गई। प्रथम चरण के अंतर्गत वसुधा वंदन समारोह बैरागी कैंप में आरंभ भी हुआ, जहां सबसे पहले भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया।

समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और शताब्दी वर्ष के आयोजनों की शुरुआत पर शुभकामनाएं भी दीं।