एकल मां की गुहार पर संवेदनशील DM की पहल: बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएगा जिला प्रशासन
देहरादून: डीएम की पहल से एकल मां की बेटी की पढ़ाई का रास्ता हुआ आसान
देहरादून — जिला प्रशासन देहरादून की कार्यशैली में पिछले एक वर्ष में बड़ा बदलाव देखने को भी मिला है। आमजन, बुजुर्ग, दिव्यांग व असहाय लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना भी जा रहा है और एक के बाद एक कड़े लेकिन सराहनीय निर्णय उनके हित में भी लिए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में दुखियारी एकल मां रजनी ने जिलाधिकारी सविन बंसल से गुहार भी लगाई। रजनी किराये के मकान में रहती हैं और निजी नौकरी करके 2 बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शिवानी वर्तमान में कक्षा 12वीं में पढ़ रही है और आर्थिक परिस्थिति ठीक न होने के कारण उसकी पढ़ाई जारी रखना कठिन भी हो रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन से शिवानी की वर्ष 2024-25 की फीस में रियायत देने का अनुरोध भी किया। जिलाधिकारी के आग्रह पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने शिवानी की पिछली सत्र की 50% फीस माफ भी कर दी।
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने छात्रा शिवानी की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा से उठाने का निर्णय भी लिया है। डीएम ने इस संबंध में संबंधित समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।