विकास कार्यों में जनहित रहे सर्वोच्च प्राथमिकता : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
नैनीताल जिला योजना वार्षिक बैठक में 7020.50 लाख का बजट अनुमोदित, अधूरे कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने पर जोर
नैनीताल : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में आज गुरुवार को नैनीताल जनपद की जिला योजना वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए 7020.50 लाख रुपये के बजट का अनुमोदन भी किया गया। बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सभी योजनाएं समयबद्ध ढंग से पूरी भी की जाएं।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जनहित को केंद्र में रखकर कार्य किया जाए और यह सुनिश्चित हो कि प्रत्येक योजना का लाभ आमजन तक भी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उसकी समय-सीमा तय करें और उसी के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित भी करें।
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जनपद का बजट बढ़ाना यह दर्शाता है कि राज्य सरकार विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध भी है। उन्होंने कहा कि बजट का उपयोग इस प्रकार किया जाए जिससे महिलाओं, युवाओं व आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। रोजगार और स्वावलंबन को बढ़ावा देने वाले कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
बजट उपयोग की होगी सख्त समीक्षा
रेखा आर्या ने चेताया कि जिन विभागों को बजट आवंटित किया गया है, वे उसका प्रभावी ढंग से उपयोग सुनिश्चित भी करें। यदि कोई विभाग लापरवाही बरतता है या कार्य में रुचि नहीं दिखाता है, तो 6 माह बाद होने वाली समीक्षा बैठक में उस विभाग का बजट अन्य सक्रिय विभागों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई भी तय होगी।
हर आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचे बिजली
बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में ऐसा एक भी आंगनबाड़ी केंद्र न रहे जहां बिजली कनेक्शन न हो। उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों के पास भवन हैं, उन्हें इस वर्ष के भीतर बिजली से जोड़ा भी जाए और इसकी मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगी।
उपस्थित रहे प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी
बैठक में विधायक राम सिंह कैड़ा, दीवान सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना, सीडीओ अनुपमा समेत अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए साझा रणनीति पर मंथन भी हुआ।
रेखा आर्या ने अंत में दोहराया कि विकास की गति को तेज रखने के लिए पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक भी है।