राष्ट्रपति दौरा: देहरादून में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 880 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित देहरादून दौरे को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी है। मंगलवार को पुलिस लाइन देहरादून में सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग भी की गई, जिसमें अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए।

ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने सभी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को पहचान पत्र और ड्यूटी कार्ड अनिवार्य रूप से साथ रखने व कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग सुरक्षा उपकरणों से करने के निर्देश भी दिए।

मोबाइल का प्रयोग नहीं, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई

ADG अभिसूचना एपी अंशुमान ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित ही रहेगा और कोई भी पुलिसकर्मी बिना सूचना के अपना ड्यूटी पॉइंट को नहीं छोड़ेगा। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

सभी अधिकारियों को सादी वर्दी में लगे जवानों की पहचान सुनिश्चित कर ब्रीफिंग देने को भी कहा गया है।

कार्यक्रम स्थल और रूट पर विशेष निगरानी

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गढ़वाल राजीव स्वरूप ने वीवीआईपी रूट के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम से पहले ही पूरे मार्ग का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी निर्माण सामग्री या बाधा न हो। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की तैनाती:

  • पुलिस अधीक्षक: 10
  • अपर पुलिस अधीक्षक: 13
  • क्षेत्राधिकारी: 37
  • निरीक्षक/थानाध्यक्ष: 23
  • उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक: 109
  • महिला उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक: 14
  • मुख्य आरक्षी: 194
  • आरक्षी: 386
  • महिला आरक्षी: 95
  • पीएसी: दो कंपनियां, एक प्लाटून व ढाई सेक्शन

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी कराई जा रही है। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क भी हैं।