राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती समारोह की तैयारियां तेज, डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
देहरादून। राज्य स्थापना दिवस व उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर होने वाले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। शुक्रवार को डीएम सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और जिम्मेदार अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
राज्य स्थापना दिवस पर प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन व सैन्यधाम का लोकार्पण प्रस्तावित भी है। इस अवसर पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से भी जुट गया है।
डीएम बंसल ने लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए, नगर निगम, विद्युत व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित रूट व सड़क मार्गों का सौंदर्यीकरण, सफाई, झूलती विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने व खतरनाक पेड़ों की लॉपिंग का कार्य समय पर पूरा भी किया जाए। साथ ही, पेयजल विभाग को सभी कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमा योग्य ही नहीं होगी।
रजत जयंती सप्ताह के तहत नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, यूथ स्पोर्ट्स, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, बलिदानियों को नमन, व सांस्कृतिक विरासत जैसे विषयों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित भी किए जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्यक्रम की समुचित व्यवस्थाएं व सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूहों व एनआरएलएम समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। बैठक में सीडीओ अभिनव शाह, डीएफओ नीरज शर्मा, एडीएम केके मिश्रा, एसपी सिटी प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।