मलीन बस्तियों में नशा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 संदिग्ध हिरासत में, भांग की खेती नष्ट

देहरादून। राजधानी देहरादून की मलीन बस्तियों में नशा तस्करी की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान भी चलाया। कार्रवाई के दौरान 23 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया, जबकि नियम उल्लंघन पर 25 लोगों के चालान भी किए गए।

PAC व स्निफर डॉग के साथ बस्तियों में दबिश

अभियान के तहत पुलिस, पीएसी बल व डॉग स्क्वाड की टीमों ने मिलकर झुग्गी-झोपड़ियों और मलीन बस्तियों में आकस्मिक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्थानों पर स्निफर डॉग की मदद से तलाशी अभियान भी चलाया गया।

यह अभियान निम्नलिखित क्षेत्रों में संचालित किया गया:

  • कोतवाली नगर क्षेत्र: मद्रासी कॉलोनी, त्यागी रोड, तहसील चौक पार्किंग, चक्कूवाला
  • नेहरू कॉलोनी: मोथरोवाला स्थित सपेरा बस्ती
  • रायपुर थाना क्षेत्र: शांति विहार, अंबेडकर कॉलोनी, शास्त्रीपुरम
  • प्रेमनगर थाना क्षेत्र: नंदा की चौकी, दशहरा ग्राउंड
  • विकासनगर थाना क्षेत्र: कुंजा ग्रांट

क्या मिली जानकारी?

  • सपेरा बस्ती (नेहरू कॉलोनी) से 23 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।
  • प्रेमनगर क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 लोगों पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹3250 का जुर्माना भी वसूला गया।
  • विकासनगर के कुंजा ग्रांट क्षेत्र में करीब 1 हेक्टेयर भूमि पर फैली भांग की खेती को पुलिस ने नष्ट भी कर दिया।

पुलिस का संदेश

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि

मलीन बस्तियों व स्लम एरिया में नशा तस्करों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम भी किया जा रहा है।

एसएसपी देहरादून ने कहा कि

आगे भी इसी तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाएगी और यदि किसी को नशा तस्करी की जानकारी है तो वह गोपनीय तरीके से पुलिस को सूचना भी दे सकता है।