नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म तथा उसकी नाबालिक सहेली के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिये दोनो अभियुक्त लगातार चल रहे थे फरार।
दिनांक: 01/04/25 को वादिनी निवासी सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर तहरीर दी की उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ तिमली के जंगल में पास के गांव के ही रहने वाले मूसा ने दुष्कर्म किया साथ ही उसकी 16 वर्षीय सहेली के साथ मूसा के मित्र दिलशाद उर्फ दिल्ला ने छेड़छाड़ की है। तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। दोनो नामजद अभियुक्त घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलासं की सहायता से भी उनके सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04/04/25 को दोनो नामजद अभियुक्तों को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दंडपुर के जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।