उत्तराखंड में पासपोर्ट सेवा केंद्रों में कामकाज बंद, डाटाबेस अपडेट के चलते अप्वाइंटमेंट की बदलीं तारीखें
उत्तराखंड में देहरादून क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पासपोर्ट सेवा केंद्र समेत प्रदेश में छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आगामी 30 अगस्त को पासपोर्ट से जुड़े काम नहीं होंगे। पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट का डाटाबेस अपडेट होने के कारण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से इस दिन के अप्वाइंटमेंट की तारीखें आगे शिफ्ट की जाएंगी।
इस दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया, की देशभर के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में डाटाबेस अपडेट हो रहा है। इसके चलते देहरादून समेत अल्मोड़ा, नैनीताल, रुद्रपुर, रुड़की काठगोदाम और श्रीनगर केंद्र में 30 अगस्त को सेवाएं बंद रहेंगी।
वहीं, उन्होंने बताया की देहरादून स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में अप्वाइंटमेंट को पांच, सात और नौ सितंबर को स्थानांतरित किया जाएगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून के अप्वाइंटमेंट को आगामी सात सितंबर यानी शनिवार को स्थानांतरित किया जाएगा।