अंश निर्धारण खतौनी कार्य को मिलेगी रफ्तार, लेखपाल-पटवारियों को मिलेंगे लैपटॉप और डेटा पैक
अंश निर्धारण खतौनी तैयार करने के कार्य में अब संसाधनों की कमी बाधा ही नहीं बनेगी। शासन ने पटवारियों व लेखपालों को लैपटॉप के साथ सीयूजी नंबर व डेटा पैक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिससे राजस्व से जुड़े कार्यों को और अधिक सुगमता से पूरा भी किया जा सके।
राज्य में अंश निर्धारण खतौनी तैयार किया जाना है। इसके लिए उत्तराखंड लेखपाल संघ लंबे समय से लैपटॉप, इंटरनेट सुविधा व डेटा पैक उपलब्ध कराने की मांग कर रहा था। इस मांग को लेकर संगठन की ओर से आंदोलन किया गया था। इसके बाद राजस्व परिषद द्वारा कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव शासन को भी भेजा गया था।
लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि संगठन लगातार राजस्व परिषद से संसाधन उपलब्ध कराने की मांग करता भी आ रहा है। केंद्र सरकार से इसके लिए 5 करोड़ रुपये की राशि भी प्राप्त हो चुकी है, लेकिन अब तक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा सके थे।
अब शासन स्तर पर लैपटॉप के साथ कर्मचारियों को सीयूजी नंबर व डेटा पैक देने का निर्णय लिया गया है। डेटा पैक मासिक या वार्षिक आधार पर दिया भी जाएगा, इसका निर्धारण राजस्व परिषद करेगी। संसाधनों की खरीद के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है और इसे जल्द जारी भी किया जाएगा।
राजस्व विभाग के सचिव एस.एन. पांडे ने बताया कि संसाधन उपलब्ध होने से अंश निर्धारण खतौनी तैयार करने का कार्य तेज व पारदर्शी होगा।