लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे संगठन और सरकार की एक मुख्य रणनीति महिलाओं को कुछ और सौगात देने की तयारी है ।

बागेश्वर उपचुनाव में करीबी अंतर से जीती बीजेपी को एक बार फिर एहसास हुआ है कि उसकी चुनावी वैतरणी पार लगाने में महिला मतदाताओं की अहम भूमिका है । इसलिए लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे संगठन और सरकार की एक मुख्य रणनीति महिलाओं को कुछ और सौगात देने की तयारी है ।

 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना हैं, महिलाओं में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति बहुत सम्मान है । पार्टी की रीति-नीति और सरकार के लोक हित से जुड़े निर्णय भी महिलाओ को प्रभावित करते हैं । वे बड़ी संख्या में बीजेपी को विजयी बनाने के लिए पोलिंग बूथ तक आती हैं। बागेश्वर उपचुनाव में पुरुषों से अधिक मतदान करने वाली महिलाओं में से ज्यादातर ने बीजेपी को वोट दिए ।

 

बीजेपी की प्रदेश के युवा और महिला वोट बैंक पर खास निगाह है । निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में करीब 81.67 लाख मतदाताओं में से 39.31 लाख महिला मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में से सबसे अधिक करीब 22.34 लाख वोटर 30-39 आयु वर्ग के हैं। बीजेपी का फोकस इन वोटों को साधने पर है ।

 

दो दिन पहले ही पुष्कर धामी सरकार ने सरकारी विभागों और संस्थानों में दैनिक वेतन पर तैनात महिला कर्मचारियों को प्रसूति अवकाश की सौगात दी । मुख्यमंत्री कार्यालय की कोर टीम को धामी के निर्देश हैं कि वे गरीब, कमजोर और आम जन के अलावा महिलाओं, बालिकाओं और युवाओं के हित में योजनाएं और कार्यक्रम तैयार कराएं ।

 

महिला स्वयं सहायता समूहों की सहायता के लिये एक विशेष कोष, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाया, राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरी में क्षैतिज आरक्षण ।

 

प्रदेश के युवाओं को राज्य युवा आयोग के गठन का इंतजार है । बीजेपी के चुनाव दृष्टिपत्र में यह वादा किया गया है । इसके अलावा नई युवा नीति भी प्रस्तावित है ।