दीपावली के मौके पर रुड़की में दो अलग-अलग घटनाओं ने अफरा-तफरी मचा दी।
पहली घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की गोल्डन हाउसिंग सोसायटी, न्यू आदर्श नगर की ही है। यहां योगेंद्र मेहंदीरता अपने घर में पूजा कर रहे थे व मंदिर में दिया जलाया। अचानक दिए से आग लग गई, जो आसपास रखे कपड़ों व घरेलू सामानों में फैल गई। परिजन शोर मचाने लगे, जिससे कॉलोनी के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा भी हो गए।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग करके आग को सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से बुझाया। इस घटना में मंदिर व घरेलू सामान जलकर राख हो गया, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
दूसरी घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में हुई। यहां पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट भी हो गई। गणेशपुर मोहल्ला के एक युवक की दुकान के पास पटाखे चलाने पर दुकान वाले ने आपत्ति भी जताई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने ही आ गए और मारपीट भी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली में ले जाया गया।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि दोनों घटनाओं की जांच भी जारी है I