2027 अर्धकुंभ के लिए हरिद्वार में बनेंगे ग्रीन गंगा घाट, एनएमसीजी ने किया निरीक्षण
2027 अर्धकुंभ मेले की तैयारियों के तहत हरिद्वार में बनने वाले नए गंगा घाटों में अब ग्रीन घाट शामिल भी किए जाएंगे। शुक्रवार को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) की टीम ने हरिद्वार पहुंचकर कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की व घाटों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
कुंभ मेलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में हुई बैठक में वीआईपी घाट व सीसीआर घाट के समीप ईको फ्रेंडली मैटीरियल से ग्रीन घाट बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू भी किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार ये घाट पर्यावरण व नदी संरक्षण के अनुकूल भी होंगे।
बैठक में अर्धकुंभ मेले के दौरान वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। सभी प्रस्तावों को एनएमसीजी को भेजा भी गया है, जहां स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य भी शुरू किए जाएंगे।