उत्तराखंड में होने जा रहा राष्ट्रीय स्तरीय फिल्म महोत्सव, तैयारियां तेज

देहरादून। उत्तराखंड में अब राष्ट्रीय स्तरीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने इसके लिए उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय को केंद्र सरकार के सहयोग से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए है।

गुरुवार को डॉ. उपाध्याय ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर परिषद की गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण से जुड़े इको सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम भी उठाने होंगे। साथ ही, दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में कम लागत वाले सिनेमा हॉल खोलने की संभावनाओं पर विचार करने को भी कहा, ताकि स्थानीय कलाकारों को मंच भी मिल सके।

डॉ. उपाध्याय ने बताया कि

उत्तराखंड में फिल्म निर्माण के लिए अनुमति प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम पहले से लागू है। पिछले एक वर्ष में प्रदेश में करीब 30 क्षेत्रीय फिल्मों का निर्माण हुआ है या फिर निर्माणाधीन है। इसके अलावा कई बड़े बैनर की हिंदी फिल्में व वेब सीरीज की शूटिंग भी उत्तराखंड में हो रही है, जिससे राज्य फिल्मकारों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र भी बनता जा रहा है।