टनकपुर में बड़ा हादसा: आतिशबाजी के दौरान युवक की आंख में गया बारूद, हालत नाजुक

खटीमा: दीपावली की खुशियां टनकपुर में एक परिवार के लिए मातम में ही बदल गईं। चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के मनिहार गोठ गांव में मंगलवार रात आतिशबाजी के दौरान एक 20 वर्षीय युवक समीर हुसैन गंभीर रूप से घायल भी हो गया। पटाखा फटने से उसकी आंख बुरी तरह जख्मी भी हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर में रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, समीर हुसैन अपने घर के पास दीपावली की आतिशबाजी कर रहा था, इसी दौरान एक पटाखा फटने से उसकी आंख में चोट भी लग गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व घायल युवक को अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सक डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि युवक की आंख में गंभीर चोट व रक्तस्राव हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया गया है।

डॉ. अंसारी ने बताया कि दीपावली के दौरान ऐसे हादसे हर वर्ष सामने आते हैं, जिनमें कई बार मामूली चोटें तो कभी गंभीर नुकसान तक भी होता है।

गौरतलब है कि टनकपुर में आतिशबाजी दो परिवारों के लिए कहर बनकर भी टूटी है। सोमवार को मेला टंकी क्षेत्र में आतिशबाजी के चलते दो दुकानें आग की चपेट में ही आ गईं, जबकि मंगलवार को मनिहार गोठ में समीर हुसैन गंभीर रूप से घायल भी हो गया।