रुद्रप्रयाग के देवल गांव में गुलदार पिंजरे में फंसा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड जखोली के देवल गांव में लगाए गए पिंजरे में गुलदार फंस गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गुलदार आदमखोर है या नहीं, इसका पता वन्यजीव विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण के बाद ही चलेगा।
25 फरवरी को सत्येश्वरी देवी (65) को खेत में घास काटते समय गुलदार ने मार डाला था। इससे पहले भी इस क्षेत्र में गुलदार ने 5 महिलाओं को घायल किया था। इस घटना के बाद वन विभाग ने जनजागरूकता फैलाने और क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने की अपील भी की थी।
रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की 32 सदस्यीय टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए 25 ट्रेप कैमरे, ड्रोन व 4 पिंजरे लगाए थे। लंबी मेहनत के बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो गया, और अब वन्यजीव विशेषज्ञ उसकी जांच भी कर रहे हैं।