नंदानगर बैंड बाजार में भूधंसाव का कहर, तीन भवन ध्वस्त – प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
नंदानगर: बैंड बाजार क्षेत्र में भूधंसाव लगातार ही गंभीर रूप लेता जा रहा है। रविवार को यहां 3 और आवासीय भवन ध्वस्त हो गए। सौभाग्य से इन मकानों में रह रहे परिवारों को प्रशासन पहले ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट भी कर चुका था। अभी भी 5 अन्य भवनों पर खतरा मंडरा रहा है, जिनके पीछे भारी मात्रा में मलबा भी जमा हो चुका है।
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बाजार की 30 दुकानें व 19 भवन खाली करा दिए हैं। प्रभावित परिवारों की संख्या बढ़ने पर मारिया आश्रम के सात कमरों को राहत शिविर भी बनाया गया है, जहां फिलहाल एक परिवार को शिफ्ट भी किया गया है।
नंदानगर के मुख्य बैंड बाजार से करीब 5 मीटर ऊपर से जमीन खिसक रही है। रविवार को गोविंद सिंह, पार्वती देवी व पुष्पा देवी के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि
अब तक 4 मकान पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं, जबकि 5 अन्य भवन खतरे की जद में हैं। दुकानों को भी खतरे की आशंका के चलते खाली भी कराया गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्र से मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर भी शिफ्ट किया गया है। व्यापार संघ अध्यक्ष नंदन सिंह के मुताबिक, अब तक 40 मवेशियों को चिन्हित गौशालाओं में पहुंचाया भी गया है, जहां उनके लिए चारे की व्यवस्था भी की गई है।
रविवार को प्रभावित परिवार दिनभर अपने घरों का सामान सुरक्षित स्थानों पर भी ले जाते रहे। पुलिसकर्मियों ने भी लोगों की मदद कर सामान शिफ्ट कराया और जरूरतमंदों को बिस्किट व पानी की बोतलें भी वितरित कीं। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को बारिश की स्थिति में सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील भी की जा रही है।
बैंड बाजार के पलपाणी तोक क्षेत्र में भूधंसाव के साथ ही जमीन से लगातार मटमैला पानी रिस भी रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष ने बताया कि
नरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह व भवान सिंह के मकानों के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं।