राजाजी टाइगर रिजर्व में 15 नवंबर से जंगल सफारी शुरू, तैयारियां पूरी
वन्यजीवों व प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने वालों के लिए खुशखबरी है। राजाजी टाइगर रिजर्व में कल (15 नवंबर), शनिवार से जंगल सफारी की शुरुआत होने जा रही है। पार्क प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी भी कर ली हैं और पूजा-अर्चना के बाद पर्यटकों के लिए गेट भी खोल दिए जाएंगे।
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला व मोतीचूर रेंज अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और विविध वन्यजीवों के कारण देश-विदेश के पर्यटकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र भी हैं। यहां आने वाले सैलानी जंगल सफारी के दौरान हाथी, गुलदार, हिरण, चीतल, सांभर व मोर समेत कई प्रकार के वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे।
मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि रेंज में ट्रांसलोकेट किए गए टाइगर समेत 600 से अधिक हाथी, सफेद सांभर व अन्य दुर्लभ वन्यजीव मौजूद हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए एक विशेष टिकट काउंटर भी बनाया जा रहा है, जो जल्द ही तैयार हो जाएगा।
प्रवेश शुल्क में इस बार कोई वृद्धि नहीं की गई है। भारतीय पर्यटक से 150 रुपये, विदेशी पर्यटक से 600 रुपये, भारतीय वाहन से 250 रुपये व विदेशी वाहन से 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा। छात्रों को 50% की छूट मिलेगी। इसके अलावा, वन विश्राम भवन का ठहरने का शुल्क 1000 रुपये और व्यावसायिक कैमरे का शुल्क 500 रुपये निर्धारित है।
पार्क प्रशासन ने मोतीचूर रेंज में डग्गामार वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक भी लगा दी है। केवल रजिस्टर्ड व टैक्सी नंबर वाले वाहनों को ही जंगल सफारी की अनुमति होगी।
जंगल की खूबसूरती और रोमांच का अनुभव करने के लिए अब पर्यटकों को इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।