कुंभ तैयारियों पर बयानबाजी से विवाद, जूना अखाड़े ने दो महामंडलेश्वरों को किया निष्कासित!
हरिद्वार: कुंभ मेले को दिव्य व भव्य बनाने के लिए सरकार और अखाड़े मिलकर तैयारियां भी तेज कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच जूना अखाड़े के भीतर बड़ा विवाद ही खड़ा हो गया है। अपने ही अखाड़े के खिलाफ बयानबाजी करने व तैयारियों पर सवाल उठाने पर जूना अखाड़े ने 2 वरिष्ठ महामंडलेश्वरों को निष्कासित भी कर दिया है।
शुक्रवार को सीएम व अखाड़ों की बैठक के बाद आश्रमधारी व स्थानधारी संतों की नाराज़गी खुलकर सामने आई थी। इसी के बाद कुछ संतों ने अखाड़ों के खिलाफ आवाज उठानी भी शुरू कर दी, जिनमें श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के 2 महामंडलेश्वर भी शामिल थे। अखाड़े ने इसे मर्यादा व अनुशासन का गंभीर उल्लंघन माना है।
अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत मोहन भारती महाराज ने कार्रवाई करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी व महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि को तत्काल प्रभाव से अखाड़े से निष्कासित भी कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों संतों की ओर से अखाड़े की परंपरागत मर्यादा के विपरीत की गई बयानबाजी स्वीकार्य भी नहीं है।