बेटियों में लीडरशिप क्वालिटी विकसित करना ज़रूरी : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या

प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई व ब्यूटीशियन किट वितरित

हल्द्वानी : राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को हल्द्वानी के दमुवाढूंगा स्थित अंबेडकर पार्क सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई और ब्यूटीशियन किट वितरित की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों को बचपन से ही लीडरशिप क्वालिटी सिखाने की जरूरत है ताकि वे आत्मनिर्भर और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

रेखा आर्या ने कहा, “समाज का समग्र विकास तभी संभव है, जब उसकी आधी आबादी को पूरी तरह सशक्त किया जाए।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से महिलाओं को मजबूत बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपनी प्रेरणादायक जीवन यात्राएं साझा कीं, जिनमें उन्होंने बताया कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में खुद को मजबूत बनाकर जीवन को बदला। इन महिलाओं की हिम्मत और आत्मबल की सराहना करते हुए मंत्री ने उन्हें महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया।

कार्यक्रम में भाजपा ज़िला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जाधारी नवीन वर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव, पार्षद तनुजा जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, सीडीपीओ शिल्पी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।