सैन्यधाम का लोकार्पण: प्रधानमंत्री मोदी देहरादून आ सकते हैं, CM धामी ने आमंत्रण दिया

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर इस बार एक ऐतिहासिक क्षण भी जुड़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून आकर सैन्यधाम का लोकार्पण भी कर सकते हैं। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को आमंत्रित भी किया है और उनके कार्यक्रम को लेकर औपचारिक स्वीकृति का इंतजार भी है।

देहरादून के गुनियाल गांव में निर्मित सैन्यधाम उत्तराखंड के गौरवशाली सैन्य इतिहास व वीर बलिदानियों की स्मृति को समर्पित है। यहां 1,734 शहीदों के आंगन की मिट्टी व प्रदेश की 28 पवित्र नदियों का जल एकत्र कर अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ में स्थापित भी किया गया है। धाम परिसर में भारतीय सेना के विभिन्न युद्ध उपकरण व प्रतीक चिन्ह भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि सैन्यधाम का निर्माण कार्य लगभग पूरा ही हो चुका है। यह धाम न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि का प्रतीक होगा, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बनेगा। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम उत्तराखंड के उस गौरव को प्रदर्शित करेगा, जिसे देशभर में “सैनिकों की भूमि” के रूप में भी जाना जाता है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हाल ही में सैन्यधाम का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा भी की। मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि वह भी आज स्थल का निरीक्षण कर कार्यों की अंतिम स्थिति का जायजा भी लेंगे।

अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में पहुंचते हैं, तो यह उत्तराखंड के इतिहास में एक अभूतपूर्व अवसर भी होगा — जब शौर्य, बलिदान व गौरव को समर्पित सैन्यधाम का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न होगा।