कश्मीर हमले का असर: देहरादून में दहशत, टूर बुकिंग्स धड़ाधड़ रद्द

देहरादून। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का असर अब तो दून घाटी में भी साफ नजर आने लगा है। गर्मियों में कश्मीर यात्रा की योजना बना चुके सैकड़ों यात्रियों ने अपने टूर ही कैंसिल करने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को देहरादून के ट्रैवल एजेंसियों में पूरे दिन बुकिंग रद्द कराने की कॉल्स ही आती रहीं।

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब लगभग सभी फ्लाइट टिकट्स कैंसिल भी कराई जा रही हैं। अनुमान है कि रद्द होने वाली बुकिंग्स की दर 100 प्रतिशत तक भी पहुंच गई है।

ऑनलाइन और एजेंट्स दोनों माध्यमों से रद्द हो रही बुकिंग्स

देहरादून के ट्रैवल ऑपरेटर सुधीर कुमार (दून टूर्स एंड ट्रैवल्स) के मुताबिक, “हमले के बाद पर्यटक किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं।” उन्होंने बताया कि बुधवार को आईं सभी पूछताछें जम्मू-कश्मीर के लिए की गई बुकिंग्स कैंसिल कराने को लेकर ही थीं।

 

मनीष शर्मा, संचालक कंफर्ट टूर्स ने बताया कि इस अप्रैल में देहरादून से करीब 200 पर्यटकों ने कश्मीर जाने के लिए फ्लाइट, होटल व लोकल ट्रांसपोर्ट की बुकिंग की थी, लेकिन अब सभी लोग अपना प्लान ही बदल रहे हैं और वैकल्पिक पर्यटन स्थलों के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं।

IATA प्रतिनिधि बोले: “35 में से सभी बुकिंग्स रद्द”

IATA सदस्य सुधीर शर्मा ने बताया कि केवल उनके पास ही अप्रैल माह के लिए 35 से अधिक कश्मीर टूर बुकिंग्स थीं, जो बुधवार को एक साथ ही कैंसिल कर दी गईं। सड़क मार्ग से जाने वाले यात्रियों ने तो आसानी से अपनी यात्रा रद्द कर दी, लेकिन फ्लाइट से जाने वाले यात्री अब टिकट रिफंड के लिए प्रयास भी कर रहे हैं।

अब नहीं जाएंगे कश्मीर, सोच रहे हैं दूसरा विकल्प

दून के व्यापारी संदीप जैन ने बताया कि उनका और उनके दोस्तों और परिवार का मई माह के पहले सप्ताह में कश्मीर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब उन्होंने भी यात्रा रद्द करने का फैसला भी ले लिया है। उन्होंने कहा कि अब वे किसी अन्य गंतव्य पर जाने पर विचार भी कर रहे हैं।

टैक्सी ऑपरेटरों से लगातार संपर्क में यात्री

कश्मीर में फंसे कुछ पर्यटक तो अब भी वापस नहीं लौट सके हैं। ऐसे लोग देहरादून के टैक्सी ऑपरेटर्स से लगातार संपर्क भी साध रहे हैं और कश्मीर तक वाहन भेजने की संभावनाओं पर भी चर्चा कर रहे हैं।