धार्मिक नगरी में मांस बिक्री का विरोध, हिंदू संगठनों ने नगर पालिका ईओ का किया घेराव

उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर की विभिन्न समस्याओं, खासकर मांस बिक्री को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का घेराव भी किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तरकाशी एक धार्मिक नगरी है, बावजूद इसके यहां खुलेआम मांस की बिक्री भी हो रही है, जिससे धार्मिक आस्थाओं को ठेस भी पहुंच रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद गंगा नदी के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रभावी रोक ही नहीं लगाई गई है। साथ ही मांस के अवशेष गंगा में फेंके भी जा रहे हैं, जिससे नदी प्रदूषित भी हो रही है। नगर के कूड़े के उचित निस्तारण न होने से भी भागीरथी नदी को नुकसान भी पहुंच रहा है।

नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालनी चित्राण ने बताया कि उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में विचाराधीन भी है और इसे शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मांस बिक्री को लेकर नगर पालिका लगातार निगरानी भी कर रही है।